Trending Now




बीकानेर.पीबीएम अस्पताल में प्रसूताओं के लिए शुरू की गई जननी सुरक्षा योजना की सही तरह से क्रियान्विती नहीं होने पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही ने नाराजगी जताई और योजना की नोडल अधिकारी डॉ. सुषमा गौड़ को हटाने के निर्देश दिए।

इस योजना के तहत प्रसूताओं को सरकार की ओर से निर्धारित राशि का आवंटन होता है और इलाज को लेकर भी सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से योजना की क्रियान्विति सही तरीके से नहीं हो रही थी और मरीज शिकायत भी कर रहे थे। इसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ, परमिंदर सिरोही ने बैठक बुलाई गई। बैठक में उन्होंने इस योजना की सही तरह से क्रियान्विति नहीं होने पर नाराजगी जताई और योजना की नोडल अधिकारी डॉ. सुषणा गौड़ को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूति विभाग की अध्यक्ष को रोस्टर प्रणाली के तहत नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाने को कहा। बैठक में बताया गया की करीब एक हजार मरीजों के दस्तावेजों की कमी के चलते राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसलिए मरीजों के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के लिए आशा सहयोगिनियों से संपर्क कर दस्तावेज जमा कराए, ताकि उन्हें बकाया भुगतान किया जा सके।

Author