बीकानेर, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 9 राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 1 करोड़ 75 लाख 90 हजार रूपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भरूपावा और लाखूसर में 3-3 कक्षा कक्षों के निर्माण पर क्रमशः 25.29 व 30.48 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 5 केएलडी में एक कक्ष के लिए 8.43, रामावि आवा, 7 पीएचएम और सम्मेवाला में दो-दो कक्ष निर्माण पर क्रमशः 19.27 लाख तथा 21-21 लाख रूपए व्यय होंगे। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय 7 केएलडी और रामावि 20 बीडी में एक-एक कक्षा-कक्ष निर्माण पर 10.84-10.84 लाख रुपये और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणेर में 3 कक्षा-कक्ष के निर्माण पर 28.75 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने कहा कि विद्यालयों में इन कक्षा कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने पर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
—–