Trending Now




बीकानेर के नोखा में सिलवा गांव अनोखी शादी का गवाह बनने जा रहा है। यहां दूल्हा-दुल्हन के अलावा 1200 बारातियों और ग्रामीणों को तीन दिन तक हेलिकॉप्टर की सैर कराई जाएगी। इसका पूरा खर्च गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया का परिवार उठाएगा। दरअसल, पदमाराम के तीन पोतियों भावना, संतोष और किरण की 18 फरवरी को शादी है।

इसी मौके को खास बनाने के लिए इनके पिता कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया ने दिल्ली से 5 सीटर हेलिकाॅफ्टर मंगवाया गया है। इसके लिए पदम निवास के पास हेलिपैड बनाया गया है। दाे बारातें जाेधपुर और एक बारात नापासर से आएगी। पायलट कुलदीपसिंह ने फ्यूल की व्यवस्था दिल्ली से की गई है। उड़ाने के लिए दो पायलट की व्यवस्था की गई है।

Author