Trending Now




बीकानेर,केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से श्री डूंगरगढ़ में रेलवे विकास से जुडी मांगे की है केन्द्रीय मंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में लिखा है की श्री डूंगरगढ़ के तोला राम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन के अनुसार श्री डूंगरगढ़ के रेलवे प्लेटफार्म का विस्तार करवाकर इसकी ऊंचाई बढाई जाय श्री डूंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर विश्रामालय बनवाया जाए। बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ जयपुर सवारी गाड़ी चलाई जाए । बीकानेर से जयपुर इंटरसीटी वाया श्री डूंगरगढ़ चलाई जाए प्रयागराज जयपुर ट्रेन का विस्तार वाया श्री डूंगरगढ़, बीकानेर तक किया जाए ।

इस बारे में रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोला राम मारू ने बताया की श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से जुडी इन रेल मांगों को काफी समय से उठाया जा रहा है अगर श्री डूंगरगढ़ को ये सुविधाए मिल जाती है तो क्षेत्र के यात्रियों को काफी फायदा होगा। बीकानेर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ पड़ियारा, सुजानगढ़ लाडनूं होते हुए डेगाना तक रेल गाड़ी चलाने तथा बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ सरदारशहर तक रेल गाड़ी चलाने के लिए सांसद मंत्री महोदय और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू के प्रयास से बीकानेर इंदौर रेल सेवा शुरू की गई। तथा सितंबर माह में रीट परीक्षा स्पेशल गाड़ी चलाई गई थी रेल संघर्ष समिति कई वर्षों से रेल सेवा विस्तार और नई रेल गाड़ी चलाने हेतु श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्य कर रही है जिससे नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू सीकर जयपुर तक के कई जिलों को लाभ होगा ।रेल सेवा संघर्ष समित श्री डूंगरगढ़ की एक महत्वपूर्ण समिति है जो रेल सेवा क्षेत्र के विस्तार निरंतर रेल मंत्री डी आर एम बीकानेर जी आर एम जयपुर से संपर्क कर रेल सुविधा का विस्तार कर रही है।

Author