Trending Now




नोखा.दासनूं गांव में एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गुरुवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ अपने भाई की हत्या करने का आरोप में मामला दर्ज कराया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि श्रीबालाजी के बुकरम सोता निवासी गोपालराम ढोली ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई जोगाराम (35) पुत्र मालाराम ढोली लंबे समय से उसके मौसी के बेटे भाई दासनूं निवासी मालाराम पुत्र मुल्ताना राम ढोली के पास रहकर मजदूरी करता था। 14 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे मालाराम ढोली के घर पर उसके बेटे जीताराम, महेंद्र और दो अन्य युवकों ने उसके भाई जोगाराम पर लाठियों से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। बाद में 15 फरवरी की शाम को

आरोपियों ने उसके भाई जोगाराम को घायलवस्था में नोखा लाकर उसके चचेरी बहन तुलसी के घर के सामने पटक कर चले गए। उसकी चचेरी बहन ने उसे अपने घर में रखा। 16 जनवरी को उसने फोन कर पूरा घटनाक्रम उसे बताया, तो उसने जोगाराम को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराने की बात कही। वे उसे इलाज के लिए बागड़ी अस्पताल में लेकर गए, वहां पर चिकित्सकों ने घायल जोगाराम के चोट अधिक होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया। गुरुवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान जोगाराम की मौत हो गई।

Author