Trending Now












श्रीगंगानगर। शहर के सुखाडिय़ा नगर सैक्टर एक में पच्चीस जून की सुबह हुई फायरिंग के मामले में शुक्रवार को पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी। पुलिस ने इस मामले में वसूली के लिए गैगस्टर को रुपए देने वाले मुख्य आरोपी अजय अरोड़ा उर्फ भालू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि

 

इस मामले में पूर्व में भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अजय अरोड़ा उर्फ भालू ने पूछताछ में स्वीकार किया कि व्यापारी

 

अरुण जैन पर फायरिंग करवाने के लिए निशांत बजाज के माध्यम से गैंगस्टर राममेहर उर्फ धौलू चौधरी से संपर्क किया। दो करोड़ आठ लाख रुपए वसूल

 

करवाने पर चालीस प्रतिशत राशि धौलू चौधरी को देना तय हुआ। इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अजय उर्फ भालू ने निशांत बजाज के माध्यम

 

से धौलू चौधरी को दो लाख रुपए टोकन मनी दी थी। अजय उर्फ भालू से अभी पूछताछ की जा रही है।

Author