Trending Now




बीकानेर,एक तरफ युवा आधुनिक कोर्स करके अपना भविष्य बनाने में जुटे है वही कुछ युवा अपनी पुरानी परम्पराओ से जुड़ने का कोर्स कर रहे है। बीकानेर में संचालित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला में युवा वैदिक पद्द्ति से कर्मकांड व ज्योतिष वास्तु शास्त्र में डिप्लोमा करके अपना भविष्य बना रहे है। जगद्गुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इस पाठशाला में आज देश भर से आए 80 युवाओ ने एक वर्षीय डिप्लोमा कर्मकांड, ज्योतिष एवम वास्तु शास्त्र में अपनी परीक्षा दी। पाठशाला के प्रचार्य शास्त्री पं गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सेना में धर्म गुरु व अन्य सरकारी भर्ती हेतु अनिवार्य योग्यता है। देश भर में बहुत कम जगह यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है जिनमे बीकानेर केंद्र में सर्वाधिक संख्या है। वही काशी से डिप्लोमा करने आए छात्र ने कहा की उन्होंने काशी में शिक्षा लेने के बाद अब राजस्थान से भी ज्योतिष में डिप्लोमा की परीक्षा दी है जिससे मेरे ज्ञान में और वृद्धि होगी।

Author