Trending Now




बीकानेर,निवेदन है कि संत नामदेव छींपा समाज एवं श्री पीपा क्षत्रिय समाज सिलाई का कार्य करता है। नामदेव छींपा समाज के लोग समस्त राजस्थान के विभिन्न जिलों में निवास करते हैं। नामदेव छींपा समाज लगभग 80-90 प्रतिशत लोग अपना परम्परागत सिलाई का कार्य, कढ़ाई कार्य व कशीदाकारी का कार्य करके अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। गत वर्षों में औद्योगिकीकरण तथा मशीनीकरण के कारण रेडिमेड वस्त्रों का अधिक प्रचलन हो गया, जिससे समाज के हजारों लोगों के सामने आजिविका का संकट गहरा गया है। पहले नोटबंदी तत्पश्चात् गत् 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है तथा रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। अन्य राज्यों में सिलाई कला बोर्ड का गठन किया गया है व मध्यप्रदेश में सिलाई कला मण्डल का गठन किया गया है। इसी प्रकार राजस्थान में भी सिलाई कला बोर्ड का गठन किया जाये, जिससे समाज के लोगों को सिलाई कार्य हेतु अनुदान देने, ब्याज मुक्त ऋण न्यूनतम ब्याज पर उपलब्ध करवाया जाये जिससे सिलाई कला का संरक्षण व विकास किया जा सके तथा इस समाज को राजनैतिक प्रतिनिधित्व भी दिया जाये

Author