Trending Now




नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। तीसरी लहर कमजोर जरूर हुई है, लेकिन अब तक दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन बीते 24 घंटे में एक बार फिर इनमें इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में इसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देशभर में कोरोना वायरस के कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते दिन के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 पर पहुंच गई है।

 

 

 

 

514 लोगों गंवाई जान
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 514 रही। वहीं अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 3,70,240 रह गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.87 फीसदी रह गया है।

 

डेढ़ गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक

रोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 173 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 41 लाख 54 हजार 476 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 86 लाख 81 हजार 476 खुराक दी जा चुकी हैं।

11 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी है, देश में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक वैक्सीन की 171.48 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूदा वक्त में वैक्सीन की 11.88 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।

Author