नोखा । आज जिला विकास समन्वय एवं समिति- दिशा की बैठक क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कलेक्टर बीकानेर श्रीमान नमित मेहता व जिला परिषद सीईओ श्री ओमप्रकाश के साथ-साथ समस्त विभागों के जिला स्तर के अधिकारी जुड़े और लगभग 4 घंटे बैठक चली । जिसमें नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बीकानेर जिले व नोखा विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े आवश्यक मुद्दों को विभागवार अधिकारियों के समक्ष रखकर उचित व त्वरित समाधान की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में नोखा की वंचित ढाणियों व घरों को विद्युतीकरण करने हेतु मांग की एवं क्षेत्र में स्वीकृत 33 केवी जीएसएस के काम जल्द पूरे करने व पांचू 220 केवी, हिम्मटसर-मुकाम 132 केवी की प्रक्रिया को गति देने की मांग की तथा जसरासर-देशनोक 132 को अतिरिक्त ट्रासफार्मर देकर क्षमता बढ़ाने का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की ।
भारतमाला रोड़ के कारण गांवों में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया और भुतल परिवहन मंत्री श्री नीतिन गडकरी स्तर पर समाधान की मांग की ।
जलदाय विभाग के अधिकारियों के समक्ष मांग रखी कि जब तक नहरी प्रोजेक्ट का काम प्रारम्भ होकर पूर्ण नहीं हो जाये तब तक आवश्यकतानुसार नये नलकूप स्वीकृत किए जाये ।
कोरोना टीकाकरण के मामले में नोखा ब्लाॅक जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा ब्लाॅक है अतः जिला कलेक्टर से मांग की कि नोखा को सर्वाधिक टीके उपलब्ध करवाये जाने चाहिए जिस पर उन्होेने सहमति जताई और आगामी स्लाॅट में नोखा में टीकों की संख्या बढाने हेतु आश्वस्त किया ।
नरेगा में ग्रेवल सड़के स्वीकृति की गति बढ़ाने की मांग की तथा प्रत्येक गांव में नरेगा के तहत पार्क विकसित करने की मांग की ।
लीड बैंक के अधिकारियों के समक्ष छोटे-छोटे लोन में आने वाली कागजी जटिलताओं को दुर कर प्रक्रिया को सुगम बनानें की मांग की तथा जेगला, झाड़ेली, बंधाला व किसनासर सहित जहां बैंक की शाखा नहीं है वहां नई शाखा खोलने की मांग की ।
कोरोना काल में अनेकों जरूरतमंद खाद्य सुरक्षा से नहीं जुड़े ऐसे लोगों ने उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपील कर रखी है उनका त्वरित निस्तारण की मांग की जिस पर कलेक्टर महोदय ने जिले भर में ऐसी 8000 के लगभग लम्बित अपीलों को 15 जुलाई तक निपटाने के निर्देश दिए ।
बीकानेर के विकास में हवाई-अड्डे व ड्राईपोर्ट तथा सिरेमिक हब की महत्ती भूमिका है इन मुद्दों पर भी चर्चा की तथा जिला कलेक्टर व मंत्रीजी से मांग की कि देश के बड़े-बड़े मेट्रो शहरों जैसे कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, सुरत आदि में व्यापार-व्यवसाय करने वाले अधिकतर प्रवासी बंधु नोखा, देशनोक, नापासर, श्रीडूंगरगढ़,कालू, गंगाशहर व भीनासर क्षेत्र के है अतः नया सिविल हवाई हड्डा जयपुर रोड़ से लेकर जोधपुर रोड़ के मध्य या इसके आस-पास बनाया जाना चाहिए ।