Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री राजश्री योजना अब चिकित्सा विभाग की तर्ज पर *शिक्षा विभाग* में भी चलेगी। चिकित्सा विभाग से बेटी जन्म एवं एक साल बाद टीकाकरण पर 2500-2500 रुपए की दो किस्त हासिल करने वाली बेटियों को अब तीसरी किस्त सरकारी स्कूल की पहली क्लास में दाखिले पर मिलेगी। तीसरी से लेकर छठी किस्त अब स्कूल एजुकेशन के आधार पर दी जाएगी। पहली क्लास में एडमिशन पर 4 हजार रुपए तीसरी किस्त, छठी में प्रवेश लेने पर चौथी किस्त के 5 हजार रुपए, 10वीं क्लास में पांचवीं किस्त के 11 हजार रुपए एवं 12वीं पास करने पर 25 हजार रुपए छठी किस्त मिलेगी।

योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने, बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं स्कूलों में नामांकन एवं ठहराव बढ़ाने के लिए किया है। इसके लिए शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी कर दिए हैं। योजना में बेटियों को कुल 50 हजार रुपए मिलेंगे। इनमें पहली व दूसरी के पांच हजार रुपए चिकित्सा विभाग की अनुशंषा एवं तीसरी से छठी किस्त के 45 हजार रुपए संबंधित संस्था प्रधान की अनुशंषा पर मिलेंगे। किस्तों का भुगतान अभ्यर्थी के खाते में होगा। तीसरी किस्त के लिए भुगतान के लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पर अपलोड करने को कहा है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना 1 जून 2016 को लागू हुई थी।

तीसरी किस्त के लिए विभाग ने पात्रता तय कर दी है। इसके लिए बेटियों का जन्म सरकारी अस्पताल अथवा राज्य सरकार की संस्थागत प्रसव के लिए अधिकृत संस्थान में 1 जून 2016 अथवा इसके बाद होना चाहिए। तीसरी से छठी किस्त उन्हीं बेटियों को मिलेगी जो पहली एवं दूसरी किस्त से लाभान्वित हो चुकी हैं। योजना के तहत 2021-2022 में पहली कक्षा में सरकारी स्कूल में प्रवेश लेनी वाली बेटियां ही शामिल होंगी।

बेटियों को इस तरह मिलेगी राशि*

किस्त कक्षा देय किस्त राशि रुपयों में
3 1 तीसरी किस्त पहली में प्रवेश पर 4000
4 6 चौथी किस्त छठी में प्रवेश पर 5000
5 10 पांचवीं किस्त 10 में प्रवेश पर 11000
6 12 छठी किस्त 12वीं क्लास पास पर 25000

Author