Trending Now












बीकानेर करीब आठ साल से अपने आशियानों के लिए भूखंडों का इंतजार कर रहे घुमंतु, अर्द्ध घुमंतुऔर विमंतु जातियों के लोग अब जयपुर में सत्याग्रह करेंगे। वहीं रिडमलसर के दो सौ दलित परिवार जो बेदखल हो चुके हैं, वे भी सत्याग्रह में शामिल होंगे। जन किसान पंचायत,मारु,भाट बंजारा, नाथ, कालेबेलिया, घुमक्कड़ जाति संयुक्त महासंघ जिला शाख और अखिल भारतीय भू माफिया विरोधी

दलित संघर्ष समिति के बैनर तले सत्याग्रह किया जाएगा।जन किसान पंचायत के संरक्षक जयनारायण व्यास के अनुसार सत्याग्रह के लिए 22 फरवरी को रेल,बस और निजी वाहनों से जयपुर से रवाना होंगे। सत्याग्रह 23 को मुख्यमंत्री निवास के आगे किया जाएगा। व्यास के अनुसार वर्षों बाद है। भी आशियानों के लिए भूखंड नहीं मिलने से नाराज कई लोग देह त्याग की मंजूरी भी मांगेंगे। सत्याग्रह के लिए जिले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है व सत्याग्रह में शामिल होने की तैयारियां चल रही

Author