Trending Now




बीकानेर,रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पष्चिम रेलवे के बंगलूरू व मैसूर मण्डल पर तुमकुर-अर्सिकेरे स्टेशनो के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टर लाकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न गाडियॉ मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट एवं रिशिड्यूल रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.22 एवं 20.02.22 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग तुमकुर-तिप्तुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया यशवन्तपुर, चिक्का बनवाडा, नीलमंगला, श्रवणबेलगोला, हासन, अर्सिकेरे होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.02.22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग तिप्तुर-तुमकुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अर्सिकेरे, हासन, श्रवणबेलगोला, चिक्का बनवाडा, यशवन्तपुर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूचरापल्ली रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग तुमकुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अर्सिकेरे, हासन, श्रवणबेलगोला, चिक्का बनवाडा, यशवन्तपुर, बनासवाडी होकर संचालित होगी।
रेगुलेट/ रीशिड्युल रेलसेवाएं:-
1. गाड़ी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूचरापल्ली रेलसेवा जो दिनांक 14.02.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 80 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 15.02.22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 22.02.22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 25.02.22 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Author