Trending Now












बीकानेर,राज्य में सोलह फरवरी से सभी स्कूल खुलने के साथ ही एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। राज्य में स्कूली एग्जाम अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं, जबकि आठवीं बोर्ड एग्जाम एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के साथ होंगे। इस बार भी कोरोना के कारण नया सेशन 2022-23 अप्रेल में समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।

शिक्षा निदेशालय ने स्कूल स्तर पर होने वाले एग्जाम के लिए डेट्स तय करने के लिए मशक्कत शुरू कर दी है। मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक बोर्ड एग्जाम होंगे। इसके ठीक बाद स्कूल्स में एग्जाम शुरू हो जाएंगे। अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

आमतौर पर नया सेशन एक अप्रैल से शुरू होता है लेकिन इस बार विलंब से होगा, पंद्रह मई के बाद स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां शुरू होती है, इससे पहले एक बार औपचारिक रूप से सेशन शुरू करने की तैयारी चल रही है। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय भी आठवीं बोर्ड एग्जाम के लिए एक-दो दिन में टाइम टेबल जारी करेगा। एक पारी में बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के एग्जाम होंगे, जबकि दूसरी पारी में आठवीं कक्षा के बोर्ड पैटर्न एग्जाम होंगे। पांचवीं बोर्ड के लिए पांच मार्च तक फार्म भरने का काम हो रहा है जबकि एग्जाम डेट्स अब तक तय नहीं है। माना जा रहा है कि ये भी अप्रैल में स्कूल एग्जाम के साथ साथ होगी।

बिना एग्जाम पास नहीं

पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम ही पास किया जा रहा था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कोरोना की तीसरी लहर भी लगभग खत्म हो चुकी है। तमाम पाबंदियां खत्म हो गई है। ऐसे में स्कूल में एग्जाम पर फिर से कोई पाबंदी लगने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। ऐसे में इस बार बिना एग्जाम पास नहीं होंगे। इतना ही नहीं ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन एग्जाम ऑफलाइन ही देना होगा। माना जा रहा है कि ऑनलाइन एग्जाम जैसी कोई व्यवस्था शिक्षा विभाग नहीं करेगा।

Author