बीकानेर केंद्रीय संसदीय एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय करियर सर्विस संस्थान की ओर से मेगा कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम ‘परामर्श- 2022’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के 1000 राजकीय और निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के करीब 1.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें 15 फरवरी को 200 कॅरियर काउंसलर ऑनलाइन जुड़ेंगे।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि देश-विदेश के सफल कॅरियर व्यक्तित्व के धनी उद्यमियों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, महिला उद्यमियों, सेना के उच्च अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को बीकानेर के बच्चों. का मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इनमें नारी शक्ति अर्वाडी रश्मी उर्दवसे, पदमश्री उषा चौमार, आइसीएआइ से सीए राजेश शर्मा, शिपला कंपनी से सीए राजेन्द्र, चौपड़ा, नंदीतेश निलय, सुरेन्द्र बौराड पटांवरी, राजन कुमार, देवाशीष नायक, राजेन्द्र सिंह पहल मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।