Trending Now


 

 

जयपुर, भारतीय जैन संगठना(बीजेएस) व नवलखा परिवार ने अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय संघ के प्रेणता हस्तीमलजी म.सा. के सुशिष्य जैन सन्त शीतलराज जी म. सा. की प्रेरणा से स्व. शुभचन्द्र नवलखा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में आज 45 लोगों ने रक्तदान दे कइयों के लिए प्रेरणास्रोत बनें। स्व. नवलखा के पुत्र मोहित नवलखा ने बताया कि हम परिवारजन पिछले 23 वर्षों से मेरे पिताजी की पावनस्मृति में कुष्ठरोगियों, मदर टेरेसा आश्रमवासियों आदि की पूरे दिन सेवा करते हैं अबकि बार बीजेएस की प्रेरणा से यह रक्तदान शिविर आयोजित जिसमें परिवारजनों व इष्टमित्रों ने सहर्ष भाग ले समाज को रक्तदान के लिए प्रेरणा दी l कार्यक्रम संयोजक सुनील कोठारी ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान की बहुत जरूरत है l रक्तदान से लोगों को जीवन बचाने की प्रेरणा मिलती है l सभी सामाजिक संस्थाओं को मिलकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की जरूरत है l शिविर में बीजेएस राष्ट्रीय महामंत्री व शिविर मुख्य संयोजक संप्रति सिंघवी, बीजेएस जयपुर पिंकसिटी अध्यक्ष शरद काकरिया, बसंत जैन ,अशोक जैन, योग गुरु ढाकाराम, मधुप,अनूप, रुपेश, प्रतीक भंडारी, विकास सुराणा, पुनीत हीरावत, वैभव दरडा ने उल्लेखनीय सेवाएं दीl

Author