बीकानेर,67 साल के नरेश चुग बीकानेर में 38 साल से रह रहे हैं। 1984 में सीकर से बीकानेर आए। उस समय बैंक में मैनेजर थे। बाद में वीआरएस लेकर बिजनेस शुरू किया। 2015 में जब 60 साल के हुए ताे बिजनेस से भी रिटायरमेंट ले लिया। इसके बाद से ही उन्होंने शहर में हरियाली करने की बात ठान ली। वे शहर में अब तक 35 से अधिक एसे गार्डन विकसित कर चुके हैंं। चुग ने बताया कि पिछले सात साल में वे एक लाख से अधिक पौधे भी निशुल्क बांट चुके हैं। पौधों काे बचाने के लिए 600 ट्री गार्ड भी लगा चुके हैं।
गार्डन के लिए देते हैं आर्थिक मदद
चुग कहते हैं कि गार्डन डेवलप करने में लाेगाें का भी महत्वपूर्ण हाथ है। शहर में जो भी गार्डन डेवलप करना चाहता है, वह उनके पास आकर मदद ले सकता है। वे तकनीकी कर्मचारी, पेड़-पौधे, खाद, लेबर आदि के साथ आर्थिक मदद भी देते हैं। वर्ष 2021 में ही उन्होंने मानसून के मौसम में शहर भर के विभिन्न इलाकों में 25 हजार से अधिक पौधे लगाए। वे कहते हैं कि शहर ने बहुत कुछ दिया, मैं पेड़ लगाकर लौटाना चाहता हूं।