Trending Now












बीकानेर,पुलिस अपराध को नियंत्रण करने के लिए अब नया फार्मुला अपनाएगी। शहर के अति संवेदनशील इलाकों का सर्वे करा रही है, इन इलाकों को निगरानी में लिया जाएगा। अति संवेदनशील इलाकों में अपराधिक तत्वों की हर गतिविधि को नोटेड कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इस गंभीर मुद्दे पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंथन किया है। अब इस काम को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके लिए अभय कमांड सेंटर का सहयोग लिया जा रहा है। सदर थाना क्षेत्र में दो, कोतवाली में दो,नयाशहर में दो, कोटगेट में दो, जेएनवीसी में एक इलाके को चिन्हित किया गया है। इन इलाकों में सर्वाधिक अपराधिक गतिविधियां संचालित होती है, जिन पर पुलिस अंकुश के प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद आपराधिक गतिविधयां कम नहीं हो रही है। इन इलाकों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। अगर इन इलाकों में पहले से कैमरे लगे हुए हैं तो एक-एक अतिरिक्त कैमरा लगाया जाएगा, जिन्हें इलाकी प्राइम लोकेशन में लगाकर हरेक संदिग्ध गतिविधि की निगरानी रखी जाएगी। शहर के अति संवेदनशील इलाकों में विशेष तौर से लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को पुलिस के उच्चाधिकारियों के ऑफिस से जोड़ा जाएगा। इन कैमरों की पूरी मॉनिटरिंग अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर करेगा। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग व फुटेज पुलिस अधीक्षक व बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षण के अधीन रहेगी। इन कैमरों में पुलिस के उच्चाधिकारी हर दिन की गतिविधि पर निगरानी रखेंगे, जिसका अलग से रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा। इन इलाकों की निगरानी के लिए अभय कमांड सेंटर में अलग से सेल काम करेंगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के ऐसे इलाके और कुछेक जगहों को चिन्हित किया गया जो संबंधित थाना क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट है। इन इलाकों में अगर कोई बदमाश वारदात कर भागता है तो उसका आसानी से पता चल सके। सीसीटीवी कैमरों से उनकी पहचान की जा सके। इतना ही नहीं अगर कोई संदिग्ध लगे तो वारदात से पहले ही उन्हें ट्रेस कर पकड़ा जा सके।अभय कमांड सेंटर प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के मुताबिक बीकानेर शहर में करीब ५३७ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। १४८ कैमरे और लगने हैं, जिनका काम भी चल रहा है। वहीं जिले के 27 थानों में ९१ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। अब शहर के संवेदनशील इलाकों में एक-दो विशेष कैमरे लगवाए जाएंगे, जिनकी निगरानी अभय कमांड से विशेष तौर से की जाएगी, जिनकी मॉनिटरिंग उच्चाधिकारी करेंगे। अति संवेदनशील इलाकों पर निगरानी बढ़ा रहे हैं। यह बीकानेर ही नहीं रेंज के सभी चारों जिलों में किया जा रहा है। इसके लिए रेंज के सभी पुलिस अधिकारि यों को निर्देशित किया हैं, जहां पर संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने का काम कराया जा रहा है। बीकानेर में काम शुरू कर दिया है। अपराध व आपराधिक गतिविधियों को रोकने के साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा देंगे। ओमप्रकाश, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक

Author