Trending Now












बीकानेर,उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन ३७३ अभ्यर्थियों को पहुंचना था लेकिन रविवार को 2८३ ही पहुंचे। ९० अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में दूसरे दिन 2८३ जवानों ने जोर आजमाइश की। अभ्यर्थियों ने १०० मीटर दौड़, लंबी कूद, चिनअप किया वहीं महिला अभ्यर्थियों ने गोला फेंक में दमखम दिखाया। सुबह छह बजे से भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों की जांच के बाद दौड़ शुरू हुई। चार-चार अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया। दिनभर में करीब ७१ राउंउ में दौड़ कराई गई। प्रक्रिया के दौरान बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, सीआईडी-सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश एवं बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव मौजूद रहे। एसआई भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के बाहर एवं भर्ती की व्यवस्थाओं की अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाल रखी है। प्रवेश द्वार से लेकर अभ्यर्थियों की जांच व सुरक्षा बंदोबश्त को लेकर तमाम अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं। सप्ताहभर चलने वाली इस परीक्षा में दो हजार ५४४ अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। विदित रहे कि उप पुलिस निरीक्षक के पदों के लिए प्रदेशभर में 13, १४ व 15 नवंबर, 2021 को ८५७ पदों के आरपीएससी के माध्यम से लिखित परीक्षा हुई थी। एसआई शारीरिक दक्षता परीक्षा में पिछले दो दिनों में १३६ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन ५६ और दूसरे दिन ९० अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं।

Author