Trending Now












बीकानेर, उदयरामसर दादाबाड़ी में रविवार को भक्ति संगीत के साथ दादा गुरुदेव जिनदत सूरिश्वरजी की बड़ी पूजा की गई। पूजा में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लेकर दादा गुरुदेव को श्रद्धा व भक्ति के साथ नमन किया। पूजा के बाद प्रसाद का हुआ।
चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल-मंजू,मोहित-सुशीला, दिव्यांशी, दीपाकर व धु्रव आदि धारिवाल परिवार के सदस्यों ने सविधि पूजा की विभिन्न रस्में पूर्ण करवाई। अष्ट प्रकार की पूजा के दौरान सुनील पारख, अरिहंत नाहटा व विनोद सेठिया ने विभिन्न रागों व फिल्मी और राजस्थानी गीतों की धुनों पर दादा गुरुदेव की स्तुति व वंदना के भजन पेश किए। विचक्षण महिला मंडल की सदस्याओं ने भी भक्ति गीत पेश किए। दादा गुरुदेव के धूप,दीप,फल,फूल, आदि आठ प्रकार की सामग्री चढ़ाकर रोग,शोक, चिंता दूर करने व मंगलमय, उन्नतिमय व प्रगतिमय जीवन की कामना की। वरिष्ठ श्रावक निर्मल धारिवाल ने बताया कि कोराना के प्रभाव के कारण पिछले कुछ समय से चमत्कारी दादाबाड़ी में मेले व अन्य तिथि व वार त्यौहार पर पूजा अर्चना प्रतीक रूप में की गई थी। करोना के प्रभाव के कम होने के कारण ऐतिहात बरतते हुए पूजा करवाई गई। वरिष्ठ श्रावक सुमेर मल दफ्तरी, शांतिलाल सेठिया, लीलम सिपानी, राजेन्द्र लूणियां, मनोज सेठिया, राजीव खजांची, राजीव सुराणा, राजीव खजांची, संदीप मुसरफ, विपिन मुसरफ, चन्द्र सिंह पारख आदि वरिष्ठ श्रावक श्राविकाओं ने दादाबाड़ी में पूजा की। इस अवसर पर दादाबाड़ी में विशेष सजावट की गई।

Author