Trending Now












बीकानेर जिले में देर रात घटी घटना में बाल बाल बची 4 माह की बच्ची मानो इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। मामला सेरूणा थाना क्षेत्र का है जहां कार बस की टक्कर में कार में सवार दंपत्ति की मौत हो गई। इस हादसे में उनकी 4 महीने की बच्ची को मामूली चोटे आई है फिलहाल बच्ची का इलाज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। बताया जा रहा है कार में सवार लोग दिल्ली से बीकानेर की तरफ आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सेरूणा एसएचओ रामचंद्र ढाका मय जाबते मौके पर पहुंचे। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के नरेला निवासी अभिजीत धर उनकी पत्नी ज्योति सिंगला और 4 साल 4 माह की बच्ची कार से बीकानेर आ रहे अचानक सामने से आ रही बस से इनकी गाड़ी टकरा गई । टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार में फंसे पति पत्नी को वहां मौजूद ग्रामीणों ने बाहर निकाला और 108 की मदद से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। एसएचओ ढाका ने बताया कि टक्कर के दौरान पिछली सीट पर बच्ची पालने में लेटी हुई थी टक्कर के दौरान पालना कार की सीट के बीच में गिर गया जिससे बच्ची को मामूली चोटें आई है।
नर्सिंग कर्मियों ने रात भर जागकर बच्ची की देखभाल की
कहते है जब एक दरवाजा बंद होता है तो भगवान सौ दरवाजे खोल देता है। ऐसा हादसे में बची पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती इस दूध मुंही बच्ची के साथ हुआ। ट्रॉमा सेंटर की डॉ कृतिका,वार्ड स्टाफ भगवती रात भर इस बच्ची की सेवा सुश्रुवा करती रही,हादसे की सूचना मिलने के बाद आज सुबह बीकानेर पहुंचे बच्ची के दादा दादी का रो-रोकर बुरा हाल था।

Author