बीकानेर. पीबीएम अस्पताल में वाहन पार्किंग का ठेका एक साल के लिए दिया गया था जो पांच साल से लगातार चल रहा है। वह भी बिना कोई भुगतान दिए। ठेकेदार हर माह ठेके की तीन लाख ४५ हजार १८७ रुपए की राशि भी जमा नहीं करवा रहा है। ठेकेदार पर सवा दो साल से ८० लाख रुपए से अधिक का बकाया चल रह। है। बकाया राशि जमा कराने के लिए पीबीएम अस्पताल प्रशासन महज नोटिस देने तक सीमित है। जिसका ठेकेदार पर कोई असर नहीं हो रहा।
बकाया राशि जमा कराने के लिए अंतिम नोटिस जारी
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सचिव एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही की ओर से गायत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में पांच दिन में बकाया राशि व टीसीएस जमा कराने की हिदायत दी गई है। साथ ही चेतावनी दी है कि बकाया राशि जमा नहीं कराई तो १८ प्रतिशत ब्याज देय तिथि से जोड़कर वसूली करने के साथ अनुबंध नियमों एवं शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
न्यायालय में चल रहा विवाद
पीबीएम में पार्किंग ठेकेदार और अस्पताल प्रशासन के बीच पार्किंग प्वाइंट को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते ठेकेदार ने न्यायालय में वाद दायर कर रखा है। ठेकेदार ने वाद में बताया है कि पीबीएम प्रशासन ने उसे जितने प्वाइंट बताए थे वह सभी नहीं दिए हैं। जबकि प्रशासन को कहना है कि जो एग्रीमेंट हुआ उसके मुताबिक ही प्वाइंट दिए गए हैं। न्यायालय ने भी विवाद को देखते हुए पीबीएम अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा था। जो समय पर नहीं दिया गया। इसी वजह से एक साल के लिए दिया ठेका पांच साल से लगातार चल रहा है। इस मामले को लेकर अब तीन जुलाई को न्यायालय में सुनवाई है।
स्थगन दिया, किराया देने से मना नहीं किया
पीबीएम प्रशासन का कहना है कि ठेकेदार ने प्वाइंट को लेकर न्यायालय में वाद दायर कर स्थगन ले लिया। न्यायालय ने स्थगन में यथास्थिति रखने को कहा था। परन्तु किराया देने से मना नहीं किया था। ठेकेदार तो अब किराया ही नहीं चुका रहा है। ठेकेदार को कई बार नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन वह अनसुना कर रहा है।
संपर्क पोर्टल पर शिकायतें बेअसर
पार्किंग ठेकों पर अवैध एवं तय दर से अधिक वसूली करने की कई बार शिकायतें संपर्क पोर्टल पर की गई। फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अवैध वसूली को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। वाहन चालकों से अवैध वसूली करने पर कई बार पार्किंग पर बैठे कर्मचारी से झगड़ा भी होता है। तय दर से अधिक वसूली करने पर वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
यहां-यहां हो रही पार्किंग
जनाना अस्पताल
मर्दाना अस्पातल
पुराना आइसीयू
हार्ट हॉस्पिटल
ईएमआरआइ सेंटर
नई ओपीडी बिल्डिंग
ट्रोमा सेंटर
शिशु अस्पताल
न्यूरो साइंसेज सेंटर
ईएनटी अस्पताल
यूरोलॉजी
कैंसर अस्पताल
१६ की जगह ८ प्वाइंट
ठेके के अनुबंध में पीबीएम में १६ प्वाइंट दिए गए थे जबकि हकीकत में आठ प्वाइंट दिए जो सरासर गलत है। राजस्थान मेडिकयर रिलीफ सोसायटी की ओर से एक कमेटी गठित की गई, जिसने भी अपनी रिपोर्ट में आठ प्वाइंट बताए हैं। कमेटी ने माना कि प्वाइंट कम मिलने से ठेकेदार को हर माह नुकसान हो रहा है। न्यायालय में वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
– महेन्द्रसिंह, पार्किंग ठेकेदार
ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहा
पार्किंग ठेके के प्वाइंट को लेकर विवाद न्यायालय में चल रहा है। इसकी अब तीन जुलाई को सुनवाई होनी है। ठेकेदार ठेके के अनुबंध की हर माह की तीन लाख ४५ हजार १८७ रुपए की राशि जमा नहीं करवा रहा है। पिछले सवा दो साल से राशि बकाया है। अब उसे सात जून को अंतिम नोटिस देकर रुपए जमा कराने के लिए पाबंद किया लेकिन, फिर भी उसने राशि जमा नहीं कराई है।