Trending Now




बीकानेर,संपूर्ण देश में लोकप्रिय हो चुके वाह जिंदगी जैन रत्न सीजन 2 के नौवें एपिसोड का प्रसारण दिनांक 13 फरवरी 2022 रविवार को दोपहर 1:20 पर होगा पारस टीवी टेलीविजन शो द्वारा जैन समाज के उन व्यक्तियों की फिल्म बनाकर दिखाई जानी है जिन्होंने अपनी मेहनत लगन से एक मुकाम पाया है बल्कि देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।इस एपिसोड में जैन समाज के 5 रत्नों का परिचय कराया जाएगा । जिसमें एक है भीखम चंद पुगलिया ।श्री डूंगरगढ़ के जाने-माने भामाशाह तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी भीखमचंद पुगलिया निवासी श्री डूंगरगढ़ प्रवासीकोलकाता जिन्होंने अपनी कर्मभूमि जन्मभूमि मे अनेक रचनात्मक सेवा विकास कार्य किए हैं । भीखमचंद पुगलिया को कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जिससे श्री डूंगरगढ़ निवासी भी गौरवान्वित महसूस करते हैं। भीखम चंद जी पुगलिया को सन 2011 में राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता सम्मान से भी नवाजा गया है। भीखम चंद जी पुगलिया का जन्म 24 जनवरी 1955 में हुआ । जैन विश्वभारती जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के मंत्री तथा विभिन्न पदों पर रहे हैं ।कोलकाता में जैन श्वेतांबर तेरापंथ विद्यालय के विभिन्न पदों पर रहकर नई ऊंचाइयां प्रदान की। तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ के आप संस्थापकों में से एक हैं । वर्ष 2013 से निरंतर अध्यक्ष पद पर है । श्री डूंगरगढ़ के लाल गौरव भीखमचंद पुगलिया को जैन रत्न से सम्मानित किए जाने के आयोजन पर श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाओं ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

Author