Trending Now












बीकानेर, प्रदेश स्तर की राजनैतिक स्तर की नियुक्तियां होनी शेष है, कांग्रेसी खेमों में लगातार बढ़ रहा इंतजार अभी और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि ऊपर से निर्देश आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश स्तर की नियुक्तियां कर दी और अब शेष नियुक्तियां बजट के बाद करने की संभावना है। प्रदेशस्तर की हुई नियुक्तियों में बीकानेर का काफी ध्यान रखा गया है। अब बीकानेर यूआईटी चैयरमेन पद के लिए मानें तो एक दर्जन लोग कतार में खड़े हैं। कोशिश भी की जा रही है, जयपुर – दिल्ली के चक्कर भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश के मुखिया तक पहुंच बनाने में नाकाम हो रहे हैं । कोरोना के इस दौर में कुर्सी पाने की ललक नेताओं के लिए महंगी साबित हो रही है | जयपुर – दिल्ली जाना तो आसान है लेकिन मुखिया तक पहुंच नहीं बनने से फाइल लेकर वापस लौट आते हैं। हालांकि बीकानेर में एक दर्जन नामों के बीच दो नाम ऐसे हैं जो काफी आगे चल रहे हैं। इन दो नामों में गंगाशहर के दिलीप बांठिया व नोखा के कन्हैयालाल झंवर का नाम अग्रणी बताया जा रहा है। दोनों की दावेदारी मजबूत है। झंवर जब बीकानेर पूर्व से टिकट ला सकते हैं तो यूआईटी चैयरमेन की रैस में भी पीछे रहने वाले नहीं हैं। बात करें दिलीप बांठिया की तो पार्टी के साथ वर्षों से कंधे से कंधा मिलाए हुए हैं और हर साधन सक्षम होने के कारण इनका नाम भी रेस में आगे है। अब प्रदेश के मुखिया का मूड है कि 13-14 तारीख तक या 23 फरवरी को बजट के बाद किसके नाम पर मुहर लगाते हैं।

Author