
बीकानेर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषचार्य व कर्मकांडी पंडित नथमल पुरोहित गौ धन मित्र के पंचगव्य निर्मित पद्धार्थों का अवलोकन करते हुए साथ मे गौ धन मित्र के प्रबन्धक महेन्द्र जोशी पंडित नथमल पुरोहित ने कहा कि लोगों को गौ सेवा में आगे आकर गोबर के पद्धार्थ ले कर गौ माता को आत्मनिर्भर बनाने में गौ धन मित्र का सहयोग करना चाहिए ।गो माता की जय । जय गोपाल ।।