बीकानेर, बीकानेर नगर का समुचित विकास कैसे हो नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाले कार्यो से आमजन को अधिकाधिक लाभ कैसे मिले यह कांग्रेस का सदा प्रयास रहा है और आगे भी रहेगा कल की बैठक में हम सब मिलकर शहर के विकास की योजनाओं पर बात करे आमजन की आवाज को सदन में रखे यह हमारा कर्तव्य है यह बात आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सर्किट हाउस में कांग्रेस के पार्षदों की बैठक में कहे | यशपाल गहलोत नगर निगम की बजट बैठक से पहले कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा के दौरान कहे सबकी बातो को सुनने के बाद यशपाल गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होता है और आप सभी अपने अपने वार्ड से वार्डवासियों की आवाज हो इस नाते आपका फर्ज है कि आप कल की बैठक में आमजन से जुड़े जनसरोकारों के कार्यो को पटल पर रखे और उन्हें पूरा करवाने का प्रयास करे क्योकि आप कांग्रेस विचारधारा के लोग हो और कांग्रेस की विचारधारा शुरू से ही यही रही है कि कैसे जनता से जुड़े कार्य त्वरित गति से हो और उनको लाभ मिले
यशपाल गहलोत ने पार्षदों से एक एक कर सभी मुद्दे पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही
प्रवक्ता पार्षद नितिन वत्सस ने बताया कि बैठक में जावेद पडिहार आंनद सिंह सोढा, शिवशंकर बिस्सा, चेतना चौधरी,नंदलाल जावा,लक्ष्मी देवी स्वामी, निर्मला बल्वेश चावरिया, मनोज किराडू,आज़म अली, सुनील गेदर, जावेद खान,वसीम खिलजी, वसीम फिरोज अब्बासी, मोहम्मद असलम, पारस मारू, विनोद कोचर, मनोजकुमार नायक,सुरेंद्र सिंह राठौड़ अब्दुल वाहिद,किशन तंवर, शहजाद खान, महजबीन, मेहनाज बानो, मनोज कुमार,खुसबू पंवार,नितिन वत्सस आदि पार्षदों ने अपने अपने सवाल और जनउपयोगी कार्यो से अवगत करवाया