बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के वाई वार्ड की छत के एक हिस्से का प्लास्टर शुक्रवार को गिर गया। गनीमत रही कि जिस जगह से प्लास्टर गिरा उस समय छत के नीचे कोई नहीं था। असल में वार्ड के एक हिस्से में मरीजों की मेडिसिन और डॉक्टरों के लिए एक कमरा बना हुआ है। गुरुवार को जब कमरे से कुछ गिरने की आवाजें आने लगी तो डॉक्टर और ड्यूटी नर्सिंग स्टाफ ने कमरा खोलकर देखा तो उसकी छत के एक हिस्से का प्लास्टर नीचे गिरा हुआ था। नर्सिंग स्टाफ की ओर से अधीक्षक कार्यालय में जब इसकी सूचना दी तो वहां से एक तकनीकी कर्मचारी को मौके पर भेजकर मुआयना करवाया गया।
पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट परमेंद्र सिरोही ने बताया कि गनीमत रही कि जिस समय छत का प्लास्टर नीचे गिरा उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल के अन्य जर्जर हिस्सों की तकनीकी कार्मिकों की मदद से जांच करवाई जाएगी, ताकि प्लास्टर गिरने से किसी मरीज को या स्टाफ को जनहानि का सामना नहीं करना पड़े। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी हॉस्पिटल की छत का प्लास्टर और पंखों के गिरने की घटनाएं हो चुकी है।