Trending Now




बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा के बाद अधिशेष घोषित किए गए शिक्षकों को फिलहाल कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आगामी आदेशों तक अधिशेष शिक्षकों को कार्यमुक्त तथा कार्यग्रहण नहीं कराने के निर्देश दिए हैं। दरअसल प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर स्टाफिंग पैटर्न के मानदंडों के अनुसार विद्यालय वार समीक्षा की गई थी, जिसमें करीब 10 हजार से अधिक अध्यापक लेवल 1, लेवल 2 तथा वरिष्ठ अध्यापकों के पद बढ़े थे। जिन स्कूलों में नामांकन कम था, वहां से अधिशेष शिक्षकों को नामांकन वृद्धि वाले स्कूलों में भेजने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी 21 से 24 जनवरी तक पूरी कर ली गई थी तथा कुछ जिलों में ऐसे शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी भी कर दिए गए थे तथा कुछ जिलों में आदेश जारी होने थे। अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कोरोना संक्रमण तथा परीक्षाओं के नजदीक होने के कारण फिलहाल अधिशेष शिक्षकों को कार्यमुक्त तथा कार्यग्रहण करना आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। ऐसे शिक्षकों के नियमित वेतन के लिए शिक्षा अधिकारियों को पीईईओ तथा ब्लॉक क्षेत्र के रिक्त पद से वेतन आहरित करने के निर्देश दिए गए है

समस्या वहां, जहां कार्यग्रहण हो चुके

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कार्यग्रहण आगामी आदेशों तक स्थगित किए जाने से समस्या वहां हो गई है, जहां कार्यग्रहण तक हो गए हैं। बीकानेर मंडल के संयुक्त निदेशक कार्यालय द्वारा अधिशेष हुए उच्च प्राथमिक स्कूलों के 27 प्रधानाध्यापक, जो वरिष्ठ अध्यापकों के समकक्ष होते हैं, पदस्थापन आदेश जारी करते हुए उन्हें 28 जनवरी तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने के निर्देश दे दिए गए थे, जिसमें से कुछ ने कार्यग्रहण भी कर लिया है जबकि विभाग ने कार्यग्रहण अवधि निकल जाने के 11 दिन बाद 9 फरवरी को ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त तथा कार्यग्रहण को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।

Author