Trending Now




Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ के रहने वाले बेरीवाला परिवार की बेटी राधिका बेरीवाला ने आज घोषित हुए सीए फाइनल के परीक्षा परिणाम (ICAI CA final result 2021) में पूरे भारत में टॉप किया है. फिलहाल परिवार सूरत में रहता है, लेकिन टॉपर राधिका बेरीवाला (CA Topper Radhika Beriwala) आज परिवार की एक​ शादी में हिस्सा लेने के लिए झुंझुनूं ही आई है. जहां पर खुशी का माहौल देखने को मिला. राधिका (Radhika Beriwala) ने परिवार के सदस्यों के साथ केक काटकर टॉपर होने की खुशी मनाई और जमकर सेलिब्रेशन किया.

ज़ी मीडिया से खास बातचीत (Radhika Beriwala Interview) करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने हर परीक्षा में अपना शत—प्रतिशत देने की कोशिश की है. यही कारण है कि सीपीटी में उन्होंने 200 में से 195 अंक प्राप्त किए. वहीं, इंटर मीडियट में वे ऑल इंडिया पर सैकंड थी. वे फाइनल में इंडिया को टॉप करेगी. यह नहीं सोचा था. वे आगे टॉप कॉलेज से एमबीए करना चाहती है. वहीं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय (Radhika Beriwala Sucess secrets) अपने परिवार के अलावा कोचिंग टीचर डॉ. रवि छावछरिया तथा सीए सुरेश को दिया है. उन्होंने कहा कि सीए का सलेबस टफ नहीं है, लेकिन लैंदी जरूर है, लेकिन रिविजन ही वो की है, जिससे सफलता प्राप्त की जा सकती है. राधिका के पिता चौथमल बेरीवाला और मां आशा बेरीवाला ने बताया कि उन्हें यकीन था कि उनकी बेटी टॉप थ्री में आएगी. यही कारण है कि आज सुबह ही पिता चौथमल ने परिवार के लोगों को बोल दिया था कि राधिका का फोन फ्री रखना. चेयरमैन का फोन आएगा. आखिरकार वो आ भी गया.चौथमल खुद भी राजस्थान बोर्ड के टॉपर रह चुके हैं. वे 10वीं में स्टेट मेरिट में सातवें तथा 12वीं कॉमर्स में स्टेट मेरिट में चौथे स्थान पर था. उनका सपना था कि वे आईएएस बने, लेकिन वे बन नहीं पाए. शौकिया तौर पर आरएएस-2006 परीक्षा दी. पास हो गए, लेकिन उन्हें मनमाफिक रैंक नहीं मिली. इसलिए उन्होंने नौकरी एक साल करने के बाद छोड़ दी और सूरत में परिवार के साथ बिजनस करने लगे. चौथमल ने बताया कि उन्होंने भी बेटी पर कभी अपने सपनों को नहीं थोपा. बेटी ने जो करना चाहा है, उसका साथ दिया. सीए परीक्षा में भी राधिका के माता—पिता ने रातभर जगकर बेटी की पढ़ाई का ख्याल किया है.

Author