बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा रीट परीक्षा में धांधलेबाजी और नक़ल मामले की सीबीआई जांच की मांग और प्रदेश के लाखों निर्दोष युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ अन्याय और खिलवाड़ के विरोध में भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर शहर और देहात द्वारा गुरुवार को मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सिंगड़ और भंवरलाल जांगिड के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
ज्ञापन में रीट परीक्षा धांधली मामले में सीबीआई जांच करवाने और सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी गई ताकि सुनियोजित षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके ।
जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन सौंपने से पूर्व ओबीसी मोर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुलंद आवाज में गहलोत सरकार मुर्दाबाद, कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद, रीट में चीट नहीं चलेगी,लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी, रीट की सीबीआई जांच हो जैसे पुरजोर नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओबीसी मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष राजाराम सिंगड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार रीट पेपर लीक मामले में केवल संबंधित अधिकारियों एवं आरोपियों को दोषी ठहरा कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती और यह पूरा घटनाक्रम राजनैतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है । प्रदेश सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया है।
ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से संबंधित अधिकारियों और आरोपियों के कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों से करीबी संबंधों का खुलासा हो रहा है उससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ षड्यंत्र करने का काम किया है।
ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हुकुमचंद कांटा ने गहलोत सरकार को गरीब, दलित और महिला विरोधी, नाकारा और भ्रष्ट बताते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।
गुरुवार के इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हुकुमचंद कांटा, मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष राजाराम सिगड़, देहात मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, सांगीलाल गहलोत, अर्जुन कुमावत, संजय चौधरी, मदन सियाग, अंकित तंवर, इमरान खान, आनंद सोनी, शिव प्रजापत, गिरिराज सिंह चारण, पार्षद बजरंग सोखल, मघाराम नाई, कमल गहलोत, पुरुषोत्तम सेवग, कपिल स्वामी, अशोक नाई, मूलचन्द मारू, जितेन्द्र सुथार, देवकिशन सुथार, नवल प्रजापत, रामस्वरूप सोनी, नितिन मारू, गोपाल मारू, महेंद्र कुमावत, मूलचंद रामावत, शिव मारू, रघुवीर प्रजापत इत्यादि ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सिंह आडसर, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, जेठमल नाहटा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष उस्मान खलीफा, मो. रमजान अब्बासी, इमरान समेजा, शिखरचंद डागा, विमल पारीक इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस पेपर लीक कांड के तार राज्य सरकार के बड़े रसूखदारों और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े होने की बात कही ।
भाजपा नेताओं ने अशोक गहलोत सरकार को “अलीबाबा और चालीस चोरों वाली सरकार” की संज्ञा देते हुए कहा कि रीट धांधली मामले में भी अब तक 36 छोटे मोहरों को पकड़ा जा चुका है परन्तु अभी भी बड़े राजनैतिक चोरों पर से पर्दा उठना शेष है इसलिए एसओजी की बजाय पूरे मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि जांच प्रक्रिया को प्रभावित ना किया जा सके ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि परीक्षा वाले दिन तो संपूर्ण नेटबंदी कर खानापूर्ति कर दी जाती है परंतु उससे पूर्व ही करोड़ों रुपए का सौदा कर पेपर लीक करते हुए गाँव- ढाणियों तक पंहुचाकर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर दिया जाता है।