बीकानेर रेलवे स्टेशन पर, उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाईन टीम के विशाल सैनी व लक्ष्मी नारायण को आऊटरिच के दौरान एक साथ तीन गुमशुदा बच्चे मिले जिन्हें रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में चाइल्ड लाईन कार्यालय लाकर काउंसलर परवीन चौहान द्वारा बच्चों से पूछताछ एवं काउंसिलिंग करने पर बच्चों ने स्वयं को बीकानेर रानी बाजार स्थित धोबी तलाई के रहने वाले बताये जो कि किसी काम से दोस्तों के साथ बाजार जाने पर, भूलवश रास्ता भटक कर रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि चाइल्ड लाईन टीम मेम्बर औम प्रकाश रामावत द्वारा बच्चे के घर-परिजन का पता लगा कर उनको सूचित किया और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के आदेशानुसार बच्चों को रूबरू गवाहन स्टेशन मास्टर राजेन्द्र कुमार पड़िहार के समक्ष परिवारजन को सुपुर्द किया गया।
बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वीआईपी गेट के पास चाइल्ड लाईन-1098 का ऑफिस है जो उरमूल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा संचालित है, रेलवे के इस्माईल दाऊदी ने बताया चाइल्ड लाईन-1098 जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों की मदद के लिए दिन रात 24 घंटे निरंतर निशुल्क कार्यरत हैं, जो पूरे भारतवर्ष में गुमशुदा अकेले बीमार गरीब बच्चों की मदद के लिए प्रयासरत है।