बीकानेर,राज्य की सरकारी स्कूलों में खेले भारत खिले भारत योजना के तहत खेलों के विकास के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने वर्ष 2021-22 के लिए स्पोर्ट्स ग्रांट जारी की है। इस योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों को 5 हजार रुपए, उच्च प्राथमिक स्कूलों को 9 हजार तथा माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों को 25 हजार रुपए दिए । जाएंगे।
शिक्षण सत्र 21-22 के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इस योजना के बजट की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करते हुए सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला परियोजना समन्वयकों तथा अतिरिक्त परियोजना समन्वयकों को स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा खरीद में कोई अनियमितता नहीं हो, इसके लिए प्रभावी पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
खेले भारत खिले भारत योजना में राज्य के पारंपरिक खेलों के विकास के लिए विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में • राष्ट्रीय स्तर के खेलों के अभ्यास के लिए आवश्यक खेल उपकरण खरीदने के लिए स्पोर्ट्स ग्रॉट दी गई है। इस ग्रांट से विद्यार्थियों की आयु के अनुसार खेल सामग्री खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।