
बीकानेर,आत्मा परियोजना के अंतर्गत गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले से आए 45 कृषकों ने आज दिनांक गुरुवार को कृषि विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का भ्रमण कर खेती में जल बचत, कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग, खजूर की खेती एवं उसके मूल्य संवर्धित उत्पाद, राजस्थान के पशुओं की प्रमुख नस्लें, समन्वित कृषि प्रणाली, कृषि यंत्र व मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, लो-टनल तकनीक तथा विश्वविद्यालय द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की किस्मों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संग्रहालय प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र गौड ने गोबर गैस संयंत्र फल सब्जियों के लिए घरेलू सोलर ड्रायर, सोलर इन्सेक्त ट्रेपर, शेल्टर बेल्ट द्वारा फसल सुरक्षा, पवन टरबाईन के जीवंत मॉडल प्रदर्शित कर, इनके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। एटीक प्रभारी डॉ सीमा त्यागी ने सोलर कुकर के उपयोग हेतु जीवंत प्रदर्शन कर सोलर कुकर के उपयोग व रखरखाव की जानकारी दी।