Trending Now












बीकानेर, रीट परीक्षा में हुई धांधली के बाद हर कदम फूंक फूंक कर रखने के लिये राज्य सरकार ने अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती के सतकर्ता बरतने की हिदायत दी है। खबर है कि बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए राज्यभर में फर्जी डिग्रियां बांटने पर सरकार ने सख्ती दिखाई है। कर्मचारी चयन आयोग ने साफ किया है कि कहीं से भी कोई फर्जी डिग्री मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल,राज्य में पीजीडीसीए की फर्जी डिग्रियां बांटने का मामला सामने आया है। गत एक फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद की शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर अभियांत्रिकी / प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लिकेशन में स्नातकोत्तर की उपाधि एवं इसके समतुल्य या उच्चतर अर्हता रखी गई है। इसी प्रकार बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद की शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लिकेशन में स्नात्तक की उपाधि तथा पीजीडीसीए व ए लेवल में डिप्लोमा एवं इसके समतुल्य या उच्चतर योग्यता रखी गई है। पिछले दिनों जयपुर और अलवर में बड़े स्तर पर फर्जी डिग्री के मामले सामने आए थे। ऐसे में आशंका है कि इस परीक्षा में भी कई युवा फर्जी डिग्री लगाकर बैठ सकते हैं। इस आशय की शिकायतें शिक्षा निदेशालय के साथ कर्मचारी चयन आयोग के सामने भी आई थी।

Author