Trending Now




बीकानेर,’सुरनाणा समीपवर्ती चक 5 डीएलएम में हनुमान हुड्डा के खेत में बनी पानी की डिग्गी में बुधवार दोपहर सवा दो बजे एक जंगली बिल्ली ने एक मछली का शिकार किया है। ग्रामीणों ने जब डिग्गी में सदिग्ध जानवरों को देखा पता चला कि एक मछली का शिकार कर ले जा रहा है। इसके बाद ओझल हो गया। ग्रामीणों ने पैंथर समझकर गांव में फोन किया। इसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों ने वन विभाग के वनरक्षक विजयपाल को इस जानवर का वीडियो भेज कर इस जानवर की पुष्टि करवाई तो उन्होंने कैट फैमिली जानवर का होना बताया। गौरतलब है कि गत पिछले दिनों सुरनाणा गांव की रोही में पैंथर के निशान मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। ऐसे में इन सिंचित इलाकों में ऐसे

जानवर मिलने से फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक जंगली बिल्ली है। यह पैंथर नही है। गौरतलब है कि क्षेत्र में इन दिनों पैंथर के आने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीण व किसान परेशान है व सक्रियता बरत रहे है। इन दिनों वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी पैंथर को लेकर लोगों व चक ढाणियों में रहने वाले ग्रामीणों को सक्रिय किया जा रहा है।

Author