बीकानेर , 21 मार्च से 19 अप्रैल तक इंदिरा गांधी नहर मेंआंशिक नहरबंदी रहेगी, जबकि पूर्ण नहरबंदी प्रस्तावित 20 अप्रैल से 19 मई तक की गई है। इस दौरान बीकानेर सहित हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाडमेर तक पेयजल संकट खड़ा हो सकता है।इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए होने वाली नहर बंदी के दौरान पिछले साल मई और जून में पश्चिमी राजस्थान भारी जल संकट खड़ा हो गया था। फिर ऐसे ही हालात एक बारबनते नजर आ रहे हैं।
जगह-जगह मरम्मत हिमाचल से पंजाब होकर आने वाली नहर की करनी पड़ती है। इस बार ऐसे में आंशिक नहर बंदी की जा रही है। नहर बंद करने से पहले न सिर्फ जल संसाधन विभाग बल्कि जलदाय विभाग, बिजली विभाग को भी सतर्क किया गया है। बुधवार को बीकानेर में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नहर बंदी के दौरान कलक्टर ने पानी की चोरी रोकने के लिए पेट्रोलिंग की प्रभावी व्यवस्था के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (रेगुलेशन) प्रदीप रस्तोगी ने बताया कि विभाग द्वारा 21 मार्च से 19 अप्रैल तक आंशिक नहरबंदी प्रस्तावित की गई है। इस दौरान जलदाय विभाग को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं 20 अप्रैल से 19 मई तक पूर्ण नहरबंदी प्रस्तावित की गई है। जिसका अनुमोदन उच्च स्तर पर किया जाएगा।