
बीकानेर के नोखा से खबर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को बधाई देने का तांता लगा,सरकार ने आज पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड का बनाया अध्यक्ष,जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड ने डूडी का पुष्प भेंट कर किया स्वागत,पूर्व विधायक रामेश्वर डूडी का मुंह मीठा करवाकर दी शुभकामनाएं,जसरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर डूडी समर्थकों ने जश्न मनाया