










बीकानेर,रोज एवं गार्डन प्रतियोगिता 19 फरवरी को शार्दूल क्लब लॉन में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि व्यक्तिगत एवं सरकारी आवास गार्डन श्रेणी तथा इंस्टिट्यूशनल, फैक्ट्री, राजकीय तथा केंद्र सरकार के कार्यालय के गार्डन श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः इक्यावन सौ, इक्कीस सौ तथा ग्यारह सौ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। व्यक्तिगत एवं सरकारी आवास गार्डन न्यूनतम 300 वर्ग फिट तथा संस्थागत गार्डन न्यूनतम पांच हजार वर्ग फिट के होने जरूरी होंगे।
डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि गुलाब के पुष्पों की प्रतियोगिता, फूलदान में गुलाब के पुष्पों की सजावट प्रतियोगिता, बोनसाई प्रतियोगिता तथा इनडोर प्लांट प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः ग्यारह सौ, पांच सौ और ढाई सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। सभी छह श्रेणियों में आवेदन 14 फरवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीकानेर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हं। भरे हुए आवेदन व्हाट्सएप नंबर 0151-2202158 पर अपलोड करने होंगे।
प्रतियोगिता की पहली दो श्रेणियों में निर्णायक समिति द्वारा गार्डन का निरीक्षण किया जाएगा तथा अन्य चार श्रेणी की प्रतियोगिताएं शार्दूल क्लब मैदान में होंगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 10ः30 बजे होगा। दोपहर 3 बजे तक आमजन भी इसका अवलोकन कर सकेंगे।
