
बीकानेर। पारिवारिक विवाद के चलते फड़ बाजार पठानों के मौहल्ले में बीते साल एक मकान में हुई घरेलू सामान चोरी के मामले में कोटगेट पुलिस ने एक महिला समेत दो जनों को गिरफ्त में लिया। इनमें आरोपी महिला परवीन बेगम पत्नि फलख शेर हाल निवासी सुभाषपुरा और अरबाज पुत्र रसीद अहमद निवासी फड़ बाजार शामिल है। मामले के जांच अधिकारी कोटगेट थाने के एएसआई चैनदान ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से महिला आरोपी परवीन बेगम को जमानत पर रिहा कर दिया जबकि अरबाज को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।