Trending Now




बीकानेर, पुलिस की ओर से चलाये गये ऑपरेशन व्रज की रफ्तार बढ़ाई जायेगी। इसके तहत पुलिस की टीमें अफीम, डोडा पोस्त, स्मैक और अब एमडी ड्रग्स के छोटे-छोटे कोरियर को पकडऩे के साथ ही प्रमुख सप्लायरों के नेटवर्क का पता लगाकर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचायेगी। इसके लिये एसपी योगेश यादव ने जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में जिला पुलिस के वार्षिक निरीक्षण पर आये एडीजी ए.पौन्नूचामी की प्रेस कांफ्रेस में मिडिया के जरिये यह सवाल सामने आया था कि बीकानेर में ड्रग्स की तस्करी बढ़ रही है,और छोटी उम्र के लडक़े नशाखोरी की लत का शिकार हो रहे है। एडीजी ने बीकानेर पुलिस अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में नशे की रोकथाम बेहद महत्वपूर्ण है। एनडीपीएस एक्ट में न सिर्फ अधिक कार्रवाइयां की जाएं बल्कि छोटे-छोटे कोरियर की बजाय प्रमुख सप्लायरों को भी पकडक़र सजा तक पहुंचाया जाना चाहिए। नशे को जड़े से खत्म करना होगा। ऐसा न करने पर यह सबसे बड़ी समस्या बन सकता है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बीकानेर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन व्रज को तेज करने के निर्देश दिये है।

Author