
बीकानेर। जामसर इलाके में चौदह साल पहले हुए मारपीट के एक मामले में न्यायालय से वांच्छित महिला आरोपी को मंगलवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। एसएचओं जामसर पवन ङ्क्षसह ने बताया कि साल २००८ में बीछवाल रोड़ पर झुग्गी में रहने वाली श्रीमति मूमल पत्नि नारूराम भाट ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कैलादेवी पत्नि राणाराम भाट ने मामूली विवाद को लेकर मेरे साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कैलोदवी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया। इसके बाद आरोपी केलादेवी अपनी बस्ती छोड़ कर परिवार के साथ कहीं ओर चली गई और न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी होते रहे। न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर रखा था। इसके आधार पर जामसर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।