बीकानेर,आज एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे अनिश्चितक़ालीन धरने में शामिल होकर विरोध दर्ज करवाया
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना के इस आर्थिक मंदी के दौर में एसकेआरएयू द्वारा छात्र-छात्राओं की फीस में अत्यधिक वृद्धि करना अतिनिंदनीय है,विश्वविद्यालय द्वारा बार-बार फीस वृद्धि कर के शिक्षा को व्यापार बनाया जा रहा है जो असहनीय है
कुकणा ने कहा की विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गयी फीस की दरों के विरोध में छात्र-छात्रायें विगत 14 दिनों से अपनी कक्षायें छोड़कर अनिश्चितक़ालीन धरने पर बैठे है उसके बावजूद अब तक बढ़ाई गयी फीस की दरों को वापिस नहीं लेना विश्वविद्यालय प्रशासन की हठधर्मिता को स्पष्ट दर्शाता है
छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की विश्वविद्यालय के कुलपति की सोच किसान व गरीब परिवारों से आने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से दूर करना है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कुलपति द्वारा फीस में वृद्धि अत्यधिक की है जिसे किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है
गोदारा ने कहा की विश्वविद्यालय तत्काल बढ़ाई गयी फीस की दरों को वापिस लेने का काम करे अन्यथा विद्यार्थियों को मजबूरन आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी
छात्रनेता प्रेम सहारण ने कहा की एसकेआरएयू के विद्यार्थी इस लड़ाई में अकेले नहीं इस इस लड़ाई को बीकानेर संभाग के सभी विद्यार्थी मिलकर लड़ेंगे
छात्र-छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय की कमेटी द्वारा छात्रप्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता की गयी तथा आगामी 2 दिन के अंदर छात्रहित में निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया गया इस अवसर छात्रप्रतिनिधि मंडल ने भी आगामी 2 दिन में माँगे पूरी नहीं करने पर हज़ारों विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी
इस अवसर पर सचिव बलदेव चाहर,नरपत चौधरी,सुशील चौधरी,शुभम चौधरी,आशीष गुर्जर,रोहित गुर्जर,मुन्नीराम कड़वासरा,विकास पड़िहार,रचना साहू,विकास बड़बड़वाल सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्तिथ थे।