Trending Now












देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष करणीदान चौहान ने पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा,अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी व पार्षद रमेश शर्मा पर आरोप लगाया है कि इन लोगो ने राजनीतिक रंजिशवश उनके घर को मंशागत नुकसान पहुंचाने के लिए घर के आगे के सार्वजनिक गुवाड़ में आवश्यकता से अधिक मलबा डालकर उनके घर की ओर ढलान रखी गई है।इस ढलान के कारण अन्य घरों का गंदा पानी उनके घर आसपास एकत्रित होने लगा है।घर के आगे गंदे पानी का तालाब बन गया है।

चौहान का आरोप है कि पालिका प्रशासन को कईबार लिखित शिकायत कर चुके है।लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नही हुई है।शादी -विवाह में लोग इसी गुवाड़ में टेंट लगाते है।अतिरिक्त मलबे के कारण आम रास्ता उबड़-खाबड़ हो चुका है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्टर ने स्थानीय निकाय अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतनेवालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Author