Trending Now




बीकानेर.आयकर विभाग की ओर से पीओपी कारोबारी के करीब 27 ठिकानों पर शुरू की गई सर्च की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब व्यापारी के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। इस जांच में यह मालूम चलेगा की व्यापारी ने कितनी आयकर चोरी की है। इसके अलावा विभाग अब उन व्यापारियों के यहां पर भी कार्रवाई करेगा, जिन्होंने पीओपी का कच्चा माल खरीदा था। जानकारी के अनुसार तीन दिनों तक लगातार पीओपी कारोबारी के

यहां सर्वे की कार्रवाई चलती रही। इस अवधि में विभाग की टीमों ने बीकानेर में 8 और बहरोड़ में 7 ठिकानों सहित 27 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को पूरा किया है। इस दौरान टीमों ने लैपटॉप तथा कम्प्यूटर में फीड हिसाब-किताब को हार्ड डिस्क में ले लिया है। साथ ही अब उन व्यापारियों की सूची बनाई जा रही है, जिन्होंने पीओपी कारोबारी से कच्चे माल की खरीद की थी। यह पहला मौका है, जब किसी पीओपी कारोबारी के यहां सर्च की कार्रवाई की गई है। सोमवार को विभाग के अधिकारियों ने कारोबारी के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। संभवतः आगामी दो-तीन दिन में कर चोरी का पता चल सकेगा।

Author