Trending Now


 

 

छत्तरगढ़. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले खिलाफ अभियान चलाते हुए सोमवार को एक परचून की दुकान की आड़ में में नशे की गोलियां बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा। कुछ महीने पहले आरोपी के बेटे को भी मेडिकल स्टोर पर नशे की गोलियों के साथ पकड़ा था । पुलिस के अनुसार गांव दो केएमडब्ल्यु में एक परचून की दुकान में नशे की गोलियां मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश दी तो घड़साना निवासी जोगिंदर कुमार पुत्र मेहताब चंद की परचून की दुकान में सात हजार नशे

की गोलियां मिलीं। उसे गिरफ्तार क एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदम दर्ज किया गया। इससे पूर्व आरोपी के पुत्र शुभम बागला को भी करीब 2 हजार नशे की टेबलेट की सप्लाई वे आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप का पुत्र शुभम नई मंडी घड़साना 1 मेडिकल स्टोर चलाता था। वह न्यायिक हिरासत में चल रहा हैं।

Author