Trending Now


 

 

जयपुर,हर बार एक अप्रेल से शराब व बीयर महंगी होती है। मगर इस बार शराब-बीयर सस्ती होंगी। एक अप्रैल से बीयर 20 से 25 रुपए और अंग्रेजी शराब की बोतल 40 से 250 रुपए तक सस्ती होने जा रही है। वहीं शराब अब ग्लास और कैन के बाद फूडग्रेड पेट और मेटल पैकिंग में भी मिलेगी। जिससे शराब और बीयर रखने व ले जाने में आसानी होगी। राजस्थान सरकार ने आगामी दो वर्षो के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है। इसमें कोविड को लेकर लगाए गए टैक्स को समाप्त करने के साथ ही अतिरिक्त आबकारी शुल्क में कमी की गई है।

शराब से सरकार कमाएगी 15 हजार करोड़ रुपये

सरकार ने शराब से 15 हजार करोड़ के राजस्व वसूली का टारगेट रखा है। वहीं लोगों को शराब के नुकसान बताने के लिए होने वाले प्रचार प्रसार पर सरकार 50 करोड़ सरकार खर्च करेगी। दुकानों की संख्या और टाइम में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह शराब की दुकाने खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक का ही रहेगा।

Author