Trending Now












mबीकानेर माघ शुक्ला सप्तमी पर भगवान सूर्य की आराधना का पर्व सूर्य सप्तमी पारंपरिक रूप से श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य जाति के लोगों ने बह्मा दादा व अनेक घरों में भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर उन्हें बाटी- चूरमा का प्रसाद चढ़ाया। वही शाकद्वीपीय समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें भगवान सूर्य रथ पर सवार होकर लक्ष्मीनाथजी मंदिर से रवाना होकर अलग अलग मोहल्लों से होते हुवे वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची। रास्ते भर शाकद्वीपीय समाज के युवक व युवतियां डांडिया लड़ाते हुए सूर्य सप्तमी के भजन गाते चल रहे थे। जहांं-जहां से शोभायात्रा निकली वहां स्वयंसेवी संगठनों की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया व अल्पाहार तथा प्रसाद की व्यवस्था की गई।

Author