Trending Now




बीकानेर संभाग को उत्कृष्ट स्तर की चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने के क्रम में जीवन रक्षा हॉस्पिटल ने अपना नाम सदैव अग्रणी पायदान पर दर्ज करवाया है। इसी क्रम में अपनी टीम को विस्तार देते हुए जीवन रक्षा समूह चार नए चिकित्सकों के साथ अपनी चिकित्सा सेवाओं का नए आयाम पर विस्तार करने जा रहा है। हॉस्पीटल प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि जीवन रक्षा समूह का ध्येय बीकानेर संभाग को विविध आयामों से परिपूर्ण सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान करना रहा है। वर्तमान में कमोबेश सभी प्रकार की स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार कर लिया गया है। 5 फरवरी से समूह के साथ 4 नए चिकित्सक जुड़ने जा रहे हैं, पूरा संभाग उनकी उत्कृष्टता से परिचित है। इनमें शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता बोथरा, चर्म एवं जीवन रक्षा हॉस्पिटल के यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह कुलहरि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी बोथरा तथा नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. निधि गौड़ शामिल हैं। डॉ. पवन चौधरी ने कहा कि हमारा समूह 5 फरवरी से जीवन रक्षा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर केयर सेंटर और लीनियर मशीन प्रोजेक्ट के विधिवत शिलान्यास के साथ-साथ 5 नई और उन्नत मशीनों के साथ डेडीकेटेड डायलिसिस सेंटर की शुरुआत भी कर रहा है। यह शुरुआत हमारी सेवाओं को गुणवत्ता की दृष्टि से और बेहतर करेगी। ज्ञात रहे कि जीवन रक्षा समूह कार्डियक सर्विसेज, न्यूरो सर्जरी, कॉविड मैनेजमेंट, हेड एंड नेक कैंसर सर्जरी, इनफर्टिलिटीए ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, यूरोलॉजी जैसे चिकित्सा के सभी पहलुओं पर गुणवत्तापूर्ण तथा आधुनिक मानकों पर आधारित सेवाएं प्रदान करने के मामले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Author