Trending Now












बीकानेर.शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाले नालियों में हो रही गंदी पानी से सब्जियां। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी होने के बाद इन पर रोक नहीं लगाई जा रही है। प्रदूषित और गंदे पानी से तैयार हो रही सब्जियां आमजन के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रही हैं। बल्लभ गार्डन,सुजानदेसर,गेमना पीर रोड सहित गंदे पानी से कई स्थानों पर गंदे पानी से मौसम अनुसार सब्जियां तैयार हो रही हैं, जो घर-घर में पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि गंदे पानी से धनिया, पालक, मेथी, मूली, फूल गंदे पानी से सब्जियां पनप रही हैं, गोभी, बैंगन आदि सब्जियां तैयार होती है। लगभग 600 से 700 बीघा जमीन पर गंदे पानी से सब्जियों पनप रही है जिनमें बल्लभ गार्डन क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्रफल में गंदे पानी से सब्जियां तैयार हो रही हैं। हालांकि पूर्व में निगम की ओर से गंदे पानी से तैयार सब्जियों को हटाया भी गया लेकिन नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने से यह कार्य सतत जारी है।

 

Author