बीकानेर गोचर , ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का शरह नथानियान गोचर भूमि में चल रहे धरने में पूरे प्रदेश से ग्रामीण व शहरी जनता आकर अपना मुखर समर्थन दे रहे है । धरना स्थल पर भजन , कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान के कार्य निर्वाद रूप से चल रहे है । विगत दस दिनों से प्रत्येक शाम को मुरलीधर कॉलोनी के निवासी गो रक्षा हेतु जन जागृति लाने के लिए संध्या परिक्रमा का आयोजन कर रहे हैं ।
धरने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में लोग आकर भाटी को अपना समर्थन दे रहे हैं । वही गोचर भूमि पर दीवार निर्माण के लिए दानदाता धरना स्थल पर पहुंच कर भेंट दे रहे हैं । आज कैलाश पांडिया ने 51 हजार रूपये व मथुरादास सोनी (करमीसर) ने 21 हजार की राशि पूर्व मंत्री भाटी को दीवार निर्माण हेतु भेंट की ।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को हुए संत समागम के बाद उपस्थित संतों के साथ पूर्व मन्त्री देवी सिंह भाटी की एक बैठक आयोजित हुई । बैठक के बाद भाटी ने बताया कि इस बैठक में एक संयुक्त संघर्ष समिति बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में सभी को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गयी है ।
बैठक में प्रदेश के अन्य संत जो किसी कारण से नहीं पहुंच पाये उनसे सम्पर्क कर उन्हें संघर्ष समिति से जोड़ा जायेगा । ये समिति पहले चरण में सरकार से वार्ता कर इस समस्या के स्थायी समाधान की पुरजोर मांग उठायेगी ।
भाटी ने बताया राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गिरी जी महाराज मुख्यमंत्री से समय लेकर गौचर, औरण के मुद्दे पर वार्ता करेगें । सचिव राजस्थान गो सेवा समिति व पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रघुनाथ सिंह राजपुरोहित प्रदेश की विभिन्न गौ संरक्षण समितियों के साथ मिलकर राज्य सरकार से गोचर , औरण के मुद्दे पर वार्ता करेगें । संघर्ष समिति ने भाटी को भी राज्य सरकार से अपने स्तर पर वार्ता करने के लिए अधिकृत किया हैं ।
गोचर संरक्षण एवं विकास समिति के संघर्ष समिति का गठन किया जिसका अध्यक्ष देवी सिंह जी भाटी को बनाया गया वह गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ललित जी दाधीच और राजस्थान गो सेवा समिति के अध्यक्ष बनाया गया वे सभी गौ सेवी संगठनों के अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे।
गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच राजलदेसर ग्राम सेवा संघ राजस्थान के वरिष्ठ सदस्य सूरजमालसिंह नीमराना प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह लखासर, अभयपाल जी अचेरा हनुमानगढ़, विजय जी रोता हनुमानगढ़, हरनारायण सोनी जोधपुर, शंकर लाल पारीक खाजूवाला ,मनोहर लाल जी गंगानगर आदि शामिल हुए ।
बॉठिया ने बताया आज धरना स्थल पर चरकड़ा के सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा , जिला परिषद सदस्य भुपेन्द्र सिंह कक्कू गौडू के किसान नेता हेतराम डूडी , पंचायत समिति सदस्य मदनसिंह भाटी , पूर्व सरपंच बीठनोक पैम्याराम चान्दीरा , मालमसिंह भाटी भोलासर , नारायणसिंह भाटी भोलासर , अशोक भदरेचा , हडवन्तदान चारण संतोधनगर , मोहनराम सारण लालमदेसर मगरा , जगजीत गोदारा पलाना सहित सैकड़ों गोभक्त धरना स्थल पर पहुंचे ।
गीताप्रेस प्रचारक प्रभुदयाद राजपुरोहित ने गीता श्लोक का वाचन किया । धरना स्थल पर भजन , कीर्तन चल रहे है पृथ्वीसिंह पंवार , कमल रामावत , अलका बिश्नोई , सैलजा सुथार , रामादेवी , मंजु राजपुरोहित , मंजू राजपुरोहित , पुष्पा सुधार , शारदा राव , कमला स्वामी , सुमित्रा पारीक , उमादेवी , साहिल कंवर , राज कुमारी पारीक , मघा सुधार , चुनी देवी सहित अनेक महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।